You are currently viewing GOOD NEWS: देश में धीमी होने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया- संक्रिय मामलों में भी भारी गिरावट

GOOD NEWS: देश में धीमी होने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया- संक्रिय मामलों में भी भारी गिरावट

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने लगी है। देश में रविवार को 2 लाख 22 हजार 704 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह आंकड़ा पिछले 38 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 15 अप्रैल को 2.16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4,452 संक्रमितों की जान गई है। राहत की बात रही कि 3 लाख 2 हजार 83 लोगों ने संक्रमण को मात दी।

इसके चलते 1,18,001 सक्रिय मरीज कम हुए हैं। इसी के साथ कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 28,05,399 पर आ गई है। देश में अभी कोरोना से ठीक होने वालों की दर 88.30 और सक्रिय दर 10.57 फीसदी तक पहुंच चुकी है।

उधर, देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले साल 13 मार्च को संक्रमण से पहली मौत हुई थी। इसके 14 महीने 10 दिन बाद मौतों की संख्या 3 लाख हुई है। अब तक कुल 3 लाख 3 हजार 751 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।

GOOD NEWS: The pace of corona started slowing in the country, more than 3 lakh people beat corona in 24 hours – a huge decline in active cases also