You are currently viewing जालंधर वालों के लिए अच्छी खबर, अब घर के नजदीक लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

जालंधर वालों के लिए अच्छी खबर, अब घर के नजदीक लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

जालंधर: ज़िले में एक विशेष पहलकदमी शुरू करते हुए लोगों को उनके घरों के नज़दीक कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला प्रशासन ने आज ज़िले में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए मोबायल टीकाकरण वैन की शुरुआत की।

जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया कि इस मोबायल वैन में सारा जरूरी सामान और स्टाफ मौजूद होगा और यह वैन शहरी और देहाती क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जाकर योग्य लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने की सुविधा मौके पर ही प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि मोबाइल टीकाकरण अभियान की शुरुआत पंजाब रोडवेज़ दफ़्तर से गई है, जहां रोडवेज़ के सारे स्टाफ को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वैन की तरफ से प्रवासी मज़दूरों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान चलाने का मुख्य उदेश्य ज़िला निवासियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित और जागरुक करना है क्योंकि कोरोना वायरस से बचने के लिए केवल कोविड वैक्सीन लगाना ही एक मात्र हल है।