जालंधर: जालंधर के पठानकोट हाईवे पर पंजाबी बाग के समीप गौ रक्षकों ने 12 गौ वंश से भरे एक ट्रक को पकड़कर एक तस्कर की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया है।
गौ रक्षकों ने आरोप लगाया कि पकड़ा गया तस्कर वही व्यक्ति है जिसे कुछ दिन पहले भी इसी आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन वह जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से गौ तस्करी में लिप्त हो गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रक के आगे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चल रही थी, जो उन्हें देखकर तुरंत फरार हो गई। थाना मकसूदां पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एक गौ रक्षक ने बताया कि उन्हें रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति संगरूर की तरफ से गौ वंश लेकर मुकेरिया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर गौ रक्षकों ने तुरंत पुलिस के साथ मिलकर पठानकोट चौक के पास नाकाबंदी कर दी। सुबह जब उन्होंने ट्रक को देखा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर ने ट्रक रोकने की बजाय उसे भगा लिया। इतना ही नहीं, उसने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
पीछा होता देख आरोपी ने अपना ट्रक पंजाबी बाग की ओर मोड़ दिया, लेकिन वह गली बंद निकली। जिसके बाद पुलिस की मदद से तस्कर को पकड़ लिया गया और थाना मकसूदां पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मकसूदां के एसएचओ ने बताया कि फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और जांच के बाद पिछली गतिविधियों का भी पता लगाया जाएगा।
View this post on Instagram
Gau Rakshaks caught a smuggler carrying 12 cows