नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पेशी के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिनों की एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसको मंजूरी देते हुए कोर्ट ने तय दिनों में सबूत जमा करने की बात कही हैं।
एनआईए के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने एनआईए और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद गैंगस्टर बिश्नोई को सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया। इन 7 दिनों में जांच एजेंसी बिश्नोई से आतंकी गतिविधियों समेत कई मामलों में पूछताछ करेगी।
इसके साथ ही अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी करते हुए कहा कि उसकी कई बदमाशों से आपसी रंजिश हैं। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोप है। इसके साथ ही खालिस्तानी समर्थक संगठनों से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में भी एनआईए पूछताछ करेगी।
Gangster Lawrence Bishnoi on remand for 7 days NIA will interrogate in many cases including terrorist activities