पुणे: पुणे के हिंजेवाड़ी इलाके में आज एक दर्दनाक हादसे में एक टेम्पो में आग लगने से चार लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना हिंजेवाड़ी फेज-1 में हुई, जिसमें व્યોमा ग्राफिक्स कंपनी के कर्मचारी सवार थे।
जानकारी के अनुसार, टेम्पो में कुल 12 कर्मचारी यात्रा कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर के पैरों के पास अचानक आग लग गई। ड्राइवर और आगे बैठे कर्मचारी तुरंत टेम्पो से उतर गए, लेकिन पीछे का दरवाजा जाम होने के कारण अंदर फंसे चार कर्मचारी आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस भयावह घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली थी कि उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए कर्मचारियों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
View this post on Instagram
Four employees of a graphics company burnt alive in a tempo fire