You are currently viewing पंजाब में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

पंजाब में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

लुधियाना: पंजाब में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। यह केस लुधियाना जिले में सामने आया है। पक्खोवाल ब्लॉक के जंड गांव के 62 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के इस नए वेरिएंट के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि इस व्यक्ति का बाहरी राज्य में घूमने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल इस व्यक्ति की सेहत भी ठीक है और उनके गांव में किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना के इस नए वेरिएंट के लक्षण भी नहीं पाए गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

व्यक्ति का 13 जून को अहमदगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल लिया था। इस सैंपल को जांच के लिए पटियाला भेजा गया था। इसमें कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। यह जानकारी लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा की ओर से दी गई।

First case of Delta Plus variant found in Punjab, Health Department alerted