You are currently viewing चंडीगढ़ PGI के EYE सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

चंडीगढ़ PGI के EYE सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआई के आई सेंटर में सुबह अचानक आग लग गई। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

पीजीआई चंडीगढ़ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। वहीं, कुछ दिन पहले भी पीजीआई में आग लग गई थी।

पीजीआई के नेहरू अस्पताल के ब्लॉक सी में 9 अक्टूबर की रात भयानक आग लग गई थी। इसके बाद मरीज को निकालकर नेहरू एक्सटेंशन और नेहरू अस्पताल के ब्लॉक ए में स्थानांतरित कर दिया गया।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

यहां से 400 से ज्यादा मरीजों को निकाला गया। इसमें अस्पताल के कई वार्ड प्रभावित हुए, जिन्हें अब तक चालू नहीं किया जा सका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Fire broke out in EYE Center of Chandigarh PGI, fire brigade vehicles reached the spot.