You are currently viewing पूरे पंजाब में रेल ट्रैक और हाईवे नहीं खोलेंगे किसान, पंजाब सरकार और किसानों के बीच बैठक रही बेनतीजा- कल जालंधर में होगी अहम मीटिंग

पूरे पंजाब में रेल ट्रैक और हाईवे नहीं खोलेंगे किसान, पंजाब सरकार और किसानों के बीच बैठक रही बेनतीजा- कल जालंधर में होगी अहम मीटिंग

जालंधर: गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर किसानों और पंजाब सरकार के बीच चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद किसान नेताओं ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने कहा कि रेलवे ट्रैक और रोड जाम रहेंगे। रविवार को चंडीगढ़ में सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक किसी नतेजी पर नहीं पहुंची।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब कल यानी सोमवार को साढ़े 3 बजे जालंधर के सर्किट हाउस में गन्ने की खेती के माहिरों से किसानों की बैठक होगी। किसान अब उनसे अपनी लागत के बारे में चर्चा करेंगे। इसके बाद मंगलवार को CM कैप्टन अमरिंदर सिंह गन्ने की कीमत को लेकर फैसला लेंगे।

मीटिंग बेनतीजा रहने के बाद मामला गरमा सकता है क्योंकि किसान लीडर मनजीत सिंह राय ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि मीटिंग में कोई हल नहीं निकला तो 24 अगस्त को पंजाब के टोल प्लाला पर जाम लगाकर पूरे राज्य को बंद कर दिया जाएगा।

Farmers will not open rail tracks and highways in entire Punjab, meeting between Punjab government and farmers was inconclusive – tomorrow an important meeting will be held in Jalandhar