You are currently viewing पंजाब में पारिवारिक कलह का खूनी अंजाम, रिटायर्ड DSP ने थाने के बाहर पत्नी, बेटे और बहू को गोलियों से भूना

पंजाब में पारिवारिक कलह का खूनी अंजाम, रिटायर्ड DSP ने थाने के बाहर पत्नी, बेटे और बहू को गोलियों से भूना

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। यहाँ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सेवानिवृत्त डीएसपी ने अपनी ही पत्नी, बेटे और बहू पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिटायर्ड डीएसपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सेवानिवृत्त डीएसपी तरसेम सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तरसेम सिंह का अपनी पहली पत्नी और बेटे के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के सिलसिले में दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुँचे थे।

पुलिस अधिकारी जब तक मामले को समझ पाते, तब तक थाने के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच फिर से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर तरसेम सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और एक के बाद एक लगभग चार राउंड फायर कर दिए। गोलियां सीधे उनकी पत्नी, बेटे और बहू को लगीं, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।

थाने के ठीक बाहर हुई इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए तीनों घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस खूनी खेल को अंजाम देने के बाद आरोपी तरसेम सिंह ने मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Family feud in Punjab leads to bloody consequences