You are currently viewing डिप्स पॉलिटेक्निक में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 19 स्टूडेंट्स ने प्राप्त किया मैरिट स्थान

डिप्स पॉलिटेक्निक में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 19 स्टूडेंट्स ने प्राप्त किया मैरिट स्थान

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स कॉलेज पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने एक बार पुन: अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग द्वारा ली गई परीक्षा के परिणामों में मैरिट में स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के इलैक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन (ई.सी.ई) भाग दूसरे की राजवंत कौर , सिमरनजीत कौर, समिंदरजीत कौर, किरनदीप कौर, तथा सुरेश ने प्रथम रैंक कोमलप्रीत कौर, कुलजीत सिंह, ने दूसरा रैंक लवप्रीत कौर, सुखविंदर सिंह ने तीसरा रैंक परमिंदर सिंह तथा बलजिंदर कौर ने चौथा रैंक, हरप्रीत कौर ने पांचवां रैंक परमिंदर कौर, मनदीप कौर, तथा हरप्रीत कौर ने छटा रैंक प्राप्त किया। कम्पयूटर साईंस इंजीनियरिंग (सी.एस.ई) भाग दूसरे की अनुरीत कौर ने दूसरा रैंक बलजीत कौर ने सातवां रैंक प्राप्त किया। (सी.एस.ई) भाग प्रथम की पवनदीप कौर ने चौथा रैंक तथा जसलीन कौर ने आठांरवां रैंक प्राप्त किया।

सभी होनहार विद्यार्थियों तथा कालेज के प्रिंसीपल को डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा डायरैक्टर कॉलेजिस के.के हांडू ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।