गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह खुद घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, पंजाब वॉच कंपनी पर फायरिंग की घटना के बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर थी और आरोपियों की तलाश में शहर में जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी क्रम में आज मंगलवार सुबह, पुलिस टीम ने एक पल्सर बाइक पर बिना नंबर प्लेट के आ रहे एक संदिग्ध युवक को देखा।
जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा शुरू किया और दूसरी टीम की मदद से उसकी घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख युवक बाबरी बाईपास और नवीपुर के बीच स्थित एक गंदे नाले के पास पहुँच गया। जब पुलिस ने उसे वहां रोकने का प्रयास किया, तो उसने अचानक पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को सुरक्षा घेरे में लेकर इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की पहचान राहुल गिल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के ठीक होने के बाद उससे गहन पूछताछ की जाएगी ताकि गोलीकांड के पीछे की वजह और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा सके।
View this post on Instagram
Encounter between Punjab Police and gangster