जालंधर: शहर के कई इलाकों में आज, 30 मार्च को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर कॉरपोरेशन द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते यह कटौती की जाएगी। जानकारी के अनुसार, शहर के आधा दर्जन सब-स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई कल शाम 4 से 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त, मकसूदां सब-स्टेशन से चलने वाले 11 के.वी. गोपाल नगर फीडर की बिजली सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इससे रत्न नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमन नगर, गुलाब देवी रोड, आर्या नगर और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
टांडा रोड सब-स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. सोढल रोड, जे.एम.पी. चौक, मथुरा नगर, दोआबा चौक, अमन नगर, सुभाष नगर, खालसा, श्री देवी तालाब मंदिर, चक्क हुसैना, संतोख पुरा, नींवी आबादी, अंबिका कॉलोनी, होशियारपुर रोड, हरदीप नगर, हरदयाल नगर, कोटला रोड, थ्री स्टार, चारा मंडी, रेरू, सराभा नगर, जे.एम. एन्क्लवे, रमनीक एवेन्यू, बाबा दीप सिंह नगर, पठानकोट रोड, परूथी अस्पताल, हरगोबिंद नगर, अमन नगर, सुभाष नगर, काली माता मंदिर, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रिब्यून, के.एम.वी. रोड, सारप चक्क, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, जज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, खालसा रोड, शाह सिकंदर रोड, डी.आर.पी. धौगड़ी रोड, टैलवरो, भारत और इंडस्ट्रियल एरिया फीडरों की बिजली सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. दोआबा और वरियाणा व सर्जिकल काम्पलैक्स सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. नीलकमल, वरियाणा-2, फ्रेंड्स, सतलुज, कपूरथला रोड, विदेश संचार, कनाल, जे.पी. नगर, जालंधर कुंज, गाजीपुर, संगल सोहलल फीडरों से जुड़े इलाकों में बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
फोकल प्वाइंट के दोनों सब-स्टेशनों से चलने वाले 11 के.वी. इंडस्ट्रियल नंबर 1, न्यू शंकर, डी-ब्लॉक, सलेमपुर, बाबा विश्वकर्मा, फाजिलपुर, गदइपुर-1-2, पंजाबी बाग, बाबा मंदिर, टावर, शंकर, विवेकानंद, सत्यम, ड्रेन, राजा गार्डन, राम विहार, बुलंदपुर रोड, गुरु नानक, अमन नगर, कैनाल-1 फीडरों की बिजली सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज, स्वर्ण पार्क, गदईपुर, बुलंदपुर रोड, राजा गार्डन, संजय गांधी नगर, अमन नगर आदि इलाके प्रभावित होंगे।
View this post on Instagram
Electricity supply will remain closed in these areas of Jalandhar