You are currently viewing HMV के डॉ. हरप्रीत सिंह एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नेटवर्क के सचिव नियुक्त

HMV के डॉ. हरप्रीत सिंह एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नेटवर्क के सचिव नियुक्त

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के बायोइन्फारमैटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह को वर्ष 2020-22 तक के लिए एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नेटवर्क के सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले डॉ. हरप्रीत सिंह को नेटवर्क का एग्जीक्यूटिव सदस्य नियुक्त किया गया था। 1998 में शुरू की गई एशिया पैसिफिक बायोइन्फारमैटिक्स नेटवर्क, बायोइन्फारमैटिक्स के प्रचार-प्रसार के लिए एशिया पैसिफिक रीजन में अथक प्रयास कर रही है।

इसके प्रमुख कार्य क्षेत्रों में बायोइन्फारमैटिक्स नेटवर्क का विकास, डाटा व जानकारी का एक्सचेंज, ट्रेनिंग कार्यक्रमों का विकास, वर्कशाप्स का आयोजन तथा कोलैबोरेशन करना है। यह बात उल्लेखनीय है कि एचएमवी का बायोइन्फारमैटिक्स विभाग इंटरनेशनल कांफ्रेंस सिम्योजिया, स्किल डिवैल्पमैंट वर्कशाप्स, इंटरनशिप्स तथा रिसर्च प्रोजैक्ट करवाने वाला अग्रणीय कालेज रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डॉ. हरप्रीत सिंह तथा विभाग के अन्य सदस्यों को इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।