You are currently viewing Good News: अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन, बर्मिंघम, रोम, दुबई और आबूधाबी के लिए सीधी उड़ानें शुरू

Good News: अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन, बर्मिंघम, रोम, दुबई और आबूधाबी के लिए सीधी उड़ानें शुरू

अमृतसर: अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें और यात्रियों की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है। 29 मार्च से यह हवाई अड्डा आठ अंतरराष्ट्रीय और 13 घरेलू हवाई अड्डों के साथ जुड़ जाएगा।

फ्लाई अमृतसर इनीशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर और अमृतसर विकास मंच के विदेश सचिव समीप सिंह गुमटला ने गुरुवार को कहा कि इन उड़ानों की संख्या बढ़ने के साथ अप्रैल महीने में शुरू होने वाले गुरु बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के शताब्दी समागमों में आने वाली संगत को अमृतसर पहुंचने में बहुत सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है कि अमृतसर का हवाई अड्डा, एयर इंडिया द्वारा यूरोप के तीन हवाई अड्डे लंदन, बरमिंघम, रोम और दूसरे निजी एअरलाइन द्वारा यू.ए.ई. के चार हवाई अड्डों के साथ सीधा जुड़ गया है।

एयर इंडिया ने सप्ताह में एक दिन चलने वाली अमृतसर-रोम सीधी उड़ान की बुकिंग मई 2021 के अंत तक और अमृतसर-दुबई दरमियान चलने वाली दो सप्ताहिक उड़ानों को अक्तूबर 2021 के अंत तक खोल दिया है। आबूधाबी के लिए भी एयर इंडिया की तरफ से सप्ताह में एक उड़ान चलाई जाएगी।