You are currently viewing DGP दिनकर गुप्ता ने सरकार से मांगी एक महीने की छुट्टी, बंगाल फार्मूले पर पंजाब में लग सकता है नया कार्यकारी पुलिस महानिदेशक

DGP दिनकर गुप्ता ने सरकार से मांगी एक महीने की छुट्टी, बंगाल फार्मूले पर पंजाब में लग सकता है नया कार्यकारी पुलिस महानिदेशक

चंडीगढ़ (PLN-Punjab live news) कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब की नौकरशाही में ताबड़तोड़ फेयरबल किए जा रहे है और कैप्टन के करीबियों को पद से हटाया जा रहा है। बीते दिन पंजाब में चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को पद से हटाने के बाद अब उनके पति दिनकर गुप्ता को भी DGP पद से हटाने की तैयारी हो गई है। हालांकि इस संबंध में अभी पंजाब के नई चरणजीत चन्नी ने कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं, सूत्रों के अनुसार DGP दिनकर गुप्ता ने सरकार से एक महीने की छुट्‌टी मांगी है। उनका आवेदन CM ऑफिस भी पहुंच गया है। लेकिन सीएम चन्नी के लगातार दिल्ली दौरे के कारण अभी डीजीपी को मंजूरी नहीं मिली है, क्योंकि राज्य का गृह विभाग उन्हीं के पास है।

इसी बीच कयास लगाए जा रहे है कि पंजाब सरकार अब बंगाल फॉर्मूले पर नया पुलिस महानिदेशक यानी DGP लगा सकती है। बंगाल सरकार ने मदन मालवीय को कार्यकारी DGP लगाया था। फिलहाल पंजाब सरकार ने नए DGP के बारे में अभी कोई पैनल नहीं भेजा है। लेकिन दिनकर गुप्ता के छुट्‌टी पर जाने के बाद चार्ज देना जरूरी हो जाएगा।

सरकार पहले इस बात पर लीगल राय ले रही थी कि क्या वह खुद DGP लगा सकती हैं। लेकिन अब पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई प्रक्रिया से ही पैनल भेजना होगा। इसलिए अब उस अफसर को चार्ज दिया जा सकता है, जो पैनल में शॉर्टलिस्ट होने का सबसे मजबूत दावेदार हो।

 

DGP Dinkar Gupta asked the government for a month leave on the Bengal formula Punjab may have a new acting Director General of Police