You are currently viewing ट्रेन में बैठकर दिल्ली से अमृतसर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीज, आफत में पड़ी 41 लोगों की जान

ट्रेन में बैठकर दिल्ली से अमृतसर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीज, आफत में पड़ी 41 लोगों की जान

चंडीगढ़ः कोरोना वायरस संक्रमित गुरु की वडाली निवासी 36 वर्षीय शख्स की गलती का खामियाजा पंजाब के 41 लोगों को भुगतना पड़ सकता है। 19 मार्च को शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए अमृतसर पहुंचे इस शख्स को मालूम था कि वह कोरोना संक्रमित हैं। इसके बावजूद वह दिल्ली से शताब्दी में अमृतसर पहुंच गया।

इससे पहले यह व्यक्ति दिल्ली के एक होटल में भी ठहरा था। होटल से ओला कैब कर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। शताब्दी के सी-2 कोच में बैठकर अमृतसर आए इस शख्स के आसपास जालंधर, लुधियाना, सरहिंद, जालंधर, ब्यास व अमृतसर के कुल 41 लोग सवार थे। स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति के साथ यात्रा कर रहे 39 लोगों को ढूंढ निकाला है।

इन सभी को घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया। सभी लोगों को अगले 14 दिन तक अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए।। इनमें से किसी में खांसी जुकाम के लक्षण उभरे तो उसे फौरन अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा। बाकी दो शख्स ब्यास के रहने वाले हैं। इन लोगों ने बुकिंग के समय जो पता दर्ज करवाया था, वह गलत निकला है। विभाग अभी इन तक नहीं पहुंच पाया है। इन्हें ढूंढने के लिए रेल विभाग से इनकी तस्वीरें मांगी गई हैं।