You are currently viewing पंजाब में कोरोना की दस्तक, अस्पताल में भर्ती मरीज निकला पॉजिटिव; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पंजाब में कोरोना की दस्तक, अस्पताल में भर्ती मरीज निकला पॉजिटिव; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जालंधर: पंजाब में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की 22 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते पंजाब में भी सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को विशेष तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि जे.एन. वेरिएंट का खतरा बच्चों पर अधिक हो सकता है, क्योंकि कोविड-19 की पिछली लहर के दौरान बच्चे छोटे थे और कई का टीकाकरण भी नहीं हुआ था।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें कोविड प्रोटोकॉल जारी कर रही हैं। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार:

भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनकर जाना चाहिए।

बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर जाने के बाद लोगों को अपने हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बुजुर्गों और बच्चों को बाजार और अन्य कार्यक्रमों में जाने से बचना चाहिए। बच्चों की कक्षाएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगाई जा सकती हैं।

यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार होता है तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि वे सावधानी बरतें और कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Corona knocks in Punjab, hospitalized patient tests positive