You are currently viewing उपभोक्ता ध्यान दें: बकाया बिजली बिल का भुगतान न करने पर काट दिया जाएगा कनेक्शन, PSPCL ने जारी किया नोटिस

उपभोक्ता ध्यान दें: बकाया बिजली बिल का भुगतान न करने पर काट दिया जाएगा कनेक्शन, PSPCL ने जारी किया नोटिस

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के तुरंत बाद बड़े फैसले लिए जा रहे हैं और लोगों के हित में बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार ने बिजली बिलों को लेकर अब सख्त कदम उठाया है। पावरकॉम ने नोटिस जारी कर कहा है कि अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया है तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

नोटिस में कहा गया है कि सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे बकाया बिल की राशि 3 मई 2022 तक सब-डवीजन चीमा में जमा करवाएं और साथ ही लोड बढ़ा लिया जाए। यदि किसी उपभोक्ता की जांच के दौरान लोड कम पाया जाता है, तो जुर्माना लगाया जाएगा और बकाया भुगतान न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

Consumer Note: Connection will be disconnected for non-payment of outstanding electricity bill, PSPCL issued notice