You are currently viewing गुरुवार को BJP में शामिल होंगी कैप्टन अमरिंदर की पत्नी, इस सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव!

गुरुवार को BJP में शामिल होंगी कैप्टन अमरिंदर की पत्नी, इस सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव!

जालंधर: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी। सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी परनीत कौर को पटियाला से मैदान में उतारेगी। 79 वर्षीय परनीत कौर बीजेपी के लिए पटियाला से एक स्ट्रॉन्ग उम्मीदवार हैं। क्योंकि वह पटियाला में अच्छी पकड़ रखती हैं।

उनकी बेटी जय इंदर कौर ने कल ही इस बात के संकेत दिए थे। उनसे जब उनके लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं नहीं, मेरी मां परनीत कौर पटियाला सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले पंजाब में अपनी पार्टी का गठन किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी का विलय बीजेपी में करा लिया। इसके बाद से लगातार उनकी पत्नी के भी भाजपा जॉइन करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Captain Amarinder’s wife will join BJP on Thursday, will contest Lok Sabha elections from this seat