You are currently viewing पंजाब में धार्मिक मेले में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, मची अफरा-तफरी; स्टेज पर चढ़े सरपंच समेत 4 लोग घायल

पंजाब में धार्मिक मेले में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, मची अफरा-तफरी; स्टेज पर चढ़े सरपंच समेत 4 लोग घायल

बटाला: पंजाब के बटाला में एक धार्मिक मेले के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेज पर चढ़े एक सरपंच पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनते ही मेले में भगदड़ मच गई।

यह घटना बटाला के पास स्थित बोधे गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, धार्मिक मेले के दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच पर स्टेज पर ही हमला किया गया। इस हमले में 3-4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला किस कारण से किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले में घायल हुए एक युवक ने बताया कि गांव के सरपंच द्वारा धार्मिक मेले का आयोजन किया गया था, और जब सरपंच स्टेज पर चढ़े तो दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे सरपंच समेत 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Bullets were fired at a religious fair in Punjab