फिरोजपुर: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 155वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है। यह घटना फिरोजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) केएमएस वाला के पास हुई, जहां बीएसएफ के जवानों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पकड़ लिया।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, सीमा पर स्थित पिलर नंबर 190/4 के पास तैनात जवानों ने बाड़ के पार कुछ संदिग्ध हलचल देखी। जवान तुरंत सतर्क हो गए और घुसपैठिए को चेतावनी दी, लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ता रहा। कुछ ही पलों में, वह भारतीय क्षेत्र के लगभग 80 मीटर अंदर तक दाखिल हो गया, जिसके बाद मुस्तैद जवानों ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के जिला खानेवाल के मियां छन्नू गांव निवासी मुजामिल हुसैन (24) पुत्र मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 20 पाकिस्तानी रुपये (10-10 रुपये के दो नोट) बरामद हुए हैं। हालांकि, उसके पास से कोई हथियार या अन्य संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।
फिलहाल, गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बीओपी बैरियर पर लाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसने गलती से सीमा पार की थी या इसके पीछे उसका कोई खास मकसद था।
View this post on Instagram
BSF arrested Pakistani intruder