You are currently viewing हरियाणाः बड़ा हादसा होते-होते टला, ट्रेन की पटरी से उतरकर 200 मीटर तक दौड़ती चली गई बोगी

हरियाणाः बड़ा हादसा होते-होते टला, ट्रेन की पटरी से उतरकर 200 मीटर तक दौड़ती चली गई बोगी

सोनीपतः हरियाणा में पानीपत के भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन से कुछ पहले हिमालय क्वीन एक्सप्रेस रेलगाड़ी की गार्ड बोगी आज सुबह पटरी से उतर गई और उतरने के बाद वह करीब 200 मीटर तक दौड़ती चल गई। यह घटना दिल्ली-अम्बाला-चंडीगढ़ रेल लाईन पर हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5.35 बजे दिल्ली से कालका रवाना होने के बाद हिमालय क्वीन एक्सप्रैस रेलगाड़ी की करीब सात बजे पानीपत के भोड़वाल माजरी स्टेशन निकट गार्ड बोगी पटरी से उतर गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अब ट्रैक की जांच-पड़ताल की जा रही है।

बाद में पटरी से उतरी बोगी को अलग किए जाने के बाद यह रेलगाड़ी करीब आठ बजे कालका के लिए रवाना हुई। इस रेलवे लाईन पर इस रेलगाड़ी को लाईफलाईन समझा जाता है जिससे बड़ी संख्या में हर रोज यात्री दिल्ली-कालका के बीच आवागमन करते हैं।