You are currently viewing ओ माई गॉड! मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा पीएम मोदी ने मेरे जैसे 28 साल के लड़के को दे दिया टिकट, मोदी ने खेला बड़ा दांव, BJP के नेता मुंह देखते रह गए- इस युवा ने मारी बाजी

ओ माई गॉड! मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा पीएम मोदी ने मेरे जैसे 28 साल के लड़के को दे दिया टिकट, मोदी ने खेला बड़ा दांव, BJP के नेता मुंह देखते रह गए- इस युवा ने मारी बाजी

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी को बेंगलुरु दक्षिण सीट से टिकट देने से सियासी वजहों से इंकार कर दिया गया और इसके बजाय पार्टी ने वकील एवं सक्रिय युवा नेता एलएस तेजस्वी सूर्या को इस सीट से मैदान में उतारा है।

मंगलवार रात दो बजकर 48 मिनट पर सूर्या ने टिकट मिलने का ऐलान कर राज्‍य के कई बीजेपी नेताओं को सकते में डाल दिया। उन्‍होंने लिखा, ‘ओएमजी ओएमजी! मुझे इस पर विश्‍वास नहीं हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम और सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्‍यक्ष ने बेंगलुरु साउथ सीट पर मेरे जैसे 28 साल के लड़के को टिकट दिया है। यह केवल बीजेपी में हो सकता है। केवल पीएम मोदी के नए भारत में।’

बता दें कि कर्नाटक में भाजपा का लोकप्रिय चेहरा बन चुके तेजस्वी सूर्य बसावनगुड़ी के विधायक रवि सुब्रमण्यम के भतीजे और भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा के सचिव भी हैं। सोमवार देर रात भाजपा द्वारा की गई घोषणा के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर के अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया। वहीं, पार्टी के इस फैसले को अनंत कुमार की पत्नी डॉ. तेजस्विनी ने भी चौंकाने वाला निर्णय बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह पार्टी के निर्णय के साथ खड़ी हैं। अब प्रश्न नहीं पूछे जाने चाहिए। अगर हमें देशहित में हाथ बंटाना है तो हमें नरेंद्र मोदी के साथ काम करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेशे से वकील तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से पढ़ाई की है। वह लंबे समय से आरएसएस और स्‍टूडेंट यूनियन से जुड़े रहे हैं। अपनी जोरदार भाषण शैली की वजह से उन्‍होंने वरिष्‍ठ नेताओं के दिल में अपनी जगह बनाई।