You are currently viewing पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बड़े मॉडयूल का भंडाफोड़- 3 लोगों को दबोचा

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बड़े मॉडयूल का भंडाफोड़- 3 लोगों को दबोचा

चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन लोगों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की तस्करी के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनसे .32 बोर के पच्चीस पिस्तौल, .30 बोर के पाँच पिस्तौल, 30 अन्य पिस्तौल, 32 मैगज़ीन, एक ऑल्टो कार और एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग हथियार बनाने और मध्य प्रदेश से पंजाब और अन्य राज्यों में हथियारों की सप्लाई करते थे। इनकी शिनाख्त मध्यप्रदेश के बुरहारनुर जिले के पचौरी गांव निवासी करोड़ सिंह और राम सिंह पटवा खखनार गांव निवासी चंद्र पाल के रूप में हुई है।

इन तीनों को गत 15 अप्रैल को पुलिस के मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया था।

Big success to Punjab Police, busting large module smuggling illegal weapons – 3 people arrested