You are currently viewing पंजाबियों को मिली बड़ी राहत, 14 दिनों से बंद पड़ी इंटरनेट सेवाएं फिर से हुई बहाल

पंजाबियों को मिली बड़ी राहत, 14 दिनों से बंद पड़ी इंटरनेट सेवाएं फिर से हुई बहाल

चंडीगढ़: पंजाबियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है, जहां पिछले 14 दिनों से बंद इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। आपको बता दें कि किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब में हरियाणा की सीमा से लगे कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। जिससे ऑनलाइन पढ़ाई और बिजनेस करने वाले लोगों को काफी नुकसान हो रहा था।

किसानों के आंदोलन के कारण सुनाम, लेहरगागा, छाजली, खानुरी और पाटदार इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। यहां 12 फरवरी की रात से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थी। जिसके बाद संगरूर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। ये सेवाएं ज्यादातर संगरूर और पटियाला के इलाकों में बंद की गईं थी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Big relief to Punjabis Internet services which were closed for 14 days have been restored again