You are currently viewing जालंधर में हुई 5.64 लाख रुपए की लूट मामले में बड़ा खुलासा, शख्स ने खुद ही रचा था लूट का ड्रामा

जालंधर में हुई 5.64 लाख रुपए की लूट मामले में बड़ा खुलासा, शख्स ने खुद ही रचा था लूट का ड्रामा

जालंधर: जालंधर शहर के दमोरिया पुल पर पुलिस ने 5.64 लाख रुपये की लूट के मामले को कुछ घंटों में सुलझा लिया है। लूट की शिकायत देने वाले ने ही लूट का ड्रामा रचा था। पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार उर्फ ​​सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5.64 लाख रुपये में से 2.64 लाख रुपये और एक्टिवा भी बरामद किया है। डकैती के मास्टरमाइंड राकेश ने बताया कि उसने अपने सिर पर कर्ज होने के चलते डकैती की स्क्रिप्ट लिखी थी। पैसा देखकर उसके मन में लालच आ गया। इसके बाद उसने एक्टिवा को गली में खड़ा कर दिया और अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर उसमें रख दिया। राकेश ने बताया कि इसके बाद वह पैदल वापस न्यू गांधी नगर निवासी किशनलाल पुत्र व्यवसायी मणि अरोड़ा के पास गया और उसे डकैती की कहानी सुनाई कि दोमोरिया ब्रिज पर कुछ लोगों ने पिस्टल दिखाकर पैसे लूट लिए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Big disclosure in the robbery case of Rs 5.64 lakh in Jalandhar, the person himself had created the drama of robbery