You are currently viewing Big Digital Attack: बराक ओबामा, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई दिग्गजों का Twitter अकाउंट हैक

Big Digital Attack: बराक ओबामा, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई दिग्गजों का Twitter अकाउंट हैक

 

नई दिल्लीः अरबपति कारोबारी बिल गेट्स, एलनमस्क, एप्पल, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए। हैक किए गए अकाउंटों पर किए गए पोस्ट में बिटकॉइन में दान मांगा गया है। बिल गेट्स के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा।’

 

 

टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क के अकाउंट से पोस्ट किए गए ट्वीट में भी कहा गया कि अगले एक घंटे तक बिटकॉइन में भेजे गए पैसों को दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा। हैक किए गए ट्वीट अकाउंट्स पर बिटकॉइन के पते के लिंक के साथ ट्वीट में लिखा गया, ‘मैं कोविड महामारी की वजह से दान कर रहा हूं।’

 

 

 

संदेशों से स्पष्ट है कि क्रिप्टोकरंसी स्कैम के उद्देश्य से ऐसा किया गया। पोस्ट किए जाने के चंद मिनट के भीतर ही ये ट्वीट डिलीट हो गए।

 

 

 

मशहूर रैपर कानये वेस्ट, एप्पल, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ ही उबर और एपल के अकाउंट भी हैक किए गए। ट्विटर ने कहा कि हमें ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी है। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही इसको दुरुस्त करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

 

 

 

 

??शुगर की बीमारी से परेशान हो तो बिना देरी किये इस जड़ी बूटी का उठा लें लाभ

☘️☘️हज़ारो वर्ष पूर्व महाऋषि चरक जी द्वारा रचित “चरक सहिंता” में बताई गई है इस पौधे की भारी महिमा☘️