तरनतारन: तरनतारन पुलिस ने 2025 की अब तक की सबसे बड़ी नार्को तस्करी विरोधी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये कीमत आंकी जा रही है।
खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सामने आया है कि यह सिंडिकेट पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में संचालित हो रहा था। इस नेटवर्क को यूके स्थित ड्रग हैंडलर लल्ली नाम का व्यक्ति चला रहा था।
भारत में इस पूरे नेटवर्क का मुख्य संचालक अमृतसर (ग्रामीण) के गांव भिट्टेवाड़ निवासी अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अमरजोत सीमा पार बैठे तस्करों से हेरोइन की बड़ी खेप प्राप्त करता था और उसे पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसका आवास इस ड्रग नेटवर्क के लिए एक मुख्य ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस ने अमरजोत संधू के ठिकाने से ही यह भारी मात्रा में 85 किलो हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके। इस कार्रवाई को पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
View this post on Instagram
big-action-by-punjab-police-heroin-worth-crores-of-rupees-seized