चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी हाईकमान ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक वरिष्ठ नेता को 5 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने पठानकोट म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व पार्षद और पूर्व प्रदेश सचिव जंग बहादुर बेदी पर यह सख्त एक्शन लिया है।
यह कार्रवाई पूर्व विधायक अमित विज की शिकायत के आधार पर पंजाब कांग्रेस की अनुशासन कमेटी ने की है। जंग बहादुर बेदी पर आरोप है कि उन्होंने अमित विज और पार्टी के पार्षदों के खिलाफ अभद्र और अनुचित टिप्पणियां की थीं।
पंजाब कांग्रेस की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हेनरी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जंग बहादुर बेदी को 5 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें कि जंग बहादुर बेदी को पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा का करीबी माना जाता है।
इस बीच, जंग बहादुर बेदी ने अपने निष्कासन संबंधी पत्र को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि वह आने वाले दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर अपना पक्ष रखेंगे और पत्र की सच्चाई उजागर करेंगे।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक हुई थी। पूर्व विधायक अमित विज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बेदी ने पार्षदों की फोटो पोस्ट करते हुए अनुचित और अश्लील टिप्पणियां की हैं। यह शिकायत पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और अनुशासन समिति के चेयरमैन अवतार हेनरी से की गई थी। जब इस संबंध में जंग बहादुर बेदी से जवाब मांगा गया तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके थे। इसी शिकायत के बाद अब उन पर यह गाज गिरी है।
View this post on Instagram
Big action by Punjab Congress, senior leader expelled from the party