You are currently viewing T20 World Cup से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, ब्रिस्बेन में टीम से जुड़ा ये धाकड़ गेंदबाज

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, ब्रिस्बेन में टीम से जुड़ा ये धाकड़ गेंदबाज

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप से पहले ब्रिस्बेन में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। सिराज को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आठवें वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन उन्हें अब बुमराह की जगह मेन स्क्वॉड में जगह दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ा है। चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। इस महीने की शुरुआत में चाहर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पीठ में जकड़न की समस्या उभर आई थी।

Before the T20 World Cup this fast bowler joined Team India in Brisbane