You are currently viewing डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के चेयरमैन अमन बग्गा, प्रधान शिंद्रपाल सिंह चाहल और महासचिव अजीत सिंह बुलंद को जान से मारने की धमकियां देने और जाति सूचक शब्द बोलने पर दर्ज हुई FIR

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के चेयरमैन अमन बग्गा, प्रधान शिंद्रपाल सिंह चाहल और महासचिव अजीत सिंह बुलंद को जान से मारने की धमकियां देने और जाति सूचक शब्द बोलने पर दर्ज हुई FIR

-चोरी के ऊपर सीनाज़ोरी महंगी पड़ी ठग ट्रैवल एजेंट राज खिंडा को
-DMA के 100 के करीब सदस्यों ने रात 12:00 बजे तक किया पुलिस कमिश्नर का घेराव

जालंधर (PLN): शहर में रोजाना हो रहे कत्ल और लगातार बढ़ रहा अपराध का आंकड़ा पुलिस से संभाला नहीं जा रहा है, जिसके चलते जिन अपराधियों पर पर्चे दर्ज हैं उन्हें भी पकड़ने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है। जिस कारण लगातार अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं|

ऐसे ही एक केस में ठग ट्रैवल एजेंट द्वारा चोरी के ऊपर सीनाज़ोरी करते हुए पत्रकारों को सच प्रकाशित करने पर जान से मारने की धमकियां देने व जाति सूचक शब्द बोलने के मामले ने गत रात तूल पकड़ लिया| जिसे लेकर पत्रकार भाईचारे के डिजिटल मीडिया एसोसिएशन DMA संगठन के 100 के करीब पत्रकारों ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दफ्तर का घेराव किया और रात 12:00 बजे तक पुलिस कमिश्नर दफ्तर में धरना जारी रहा| जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर आरोपी ट्रैवल एजेंट रजिंद्र सिंह खिंडा उर्फ राज एजेंट पर आईपीसी की धारा 295-A, 298 ओर 506 के अधीन पर्चा दर्ज किया गया| उक्त FIR नंबर 77 थाना नई बारादरी में दर्ज हुई| जिसके बाद पत्रकारों ने अपना रोष धरना पुलिस कमिश्नर दफ्तर से हटाया|

मामले की गहराई में जाएं तो पता चलता है कि उक्त ट्रैवल एजेंट राज द्वारा ड्रीम ओवरसीज नाम की कंपनी प्रेसिडेंट होटल के सामने वासल मॉल में चलाई जा रही थी| उक्त ट्रैवल एजेंट के खिलाफ साल 2018 में यूके एंबेसी द्वारा एक शिकायत दिल्ली हाई कमिशन को भेजी गई थी| जिसमें बताया गया था कि उक्त ट्रैवल एजेंसी द्वारा दर्जनों लोगों की यूके एंबेसी में फाइलें भेजी गई हैं| जिनमें अधिकतर फाइलों में फर्जी कागजात लगाए गए हैं| इसकी जांच के बाद पर्चा दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए थे, परंतु हैरानी की बात यह रही कि जालंधर पुलिस कमिश्नरेट को 3 साल इस मामले की इंक्वायरी करते ही लग गए| असल में विभाग में ही तैनात कुछ सीनियर पुलिस अधिकारी उक्त ट्रैवल एजेंट की मदद कर रहे थे| जिस कारण 3 साल तक इस मामले में ट्रैवल एजेंट पर पर्चा दर्ज नहीं हुआ| आखिर जब इसका सहयोग देने वाले पुलिस अधिकारी यहां से चले गए, तब जाकर जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने उक्त ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ IPC की धारा 420,120-बी के तहत मामला दर्ज किया |जिसकी खबर पहल के आधार पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन DMA के पत्रकारों ने लगानी शुरू की परंतु शायद ताकत और पैसे के नशे में चूर ट्रैवल एजेंट राज खिंडा को लगता था कि जिस प्रकार से वह आज तक पुलिस विभाग में सेटिंग करके अपना पर्चा दर्ज होने से बचाता आया है, उसी प्रकार वह पत्रकारों को भी खरीदकर खबरें लगवाने पर रोक लगा सकता है| परंतु वह इस काम में जब असफल रहा तो उसने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन DMA के चेयरमैन अमन बग्गा, प्रधान शिंद्रपाल सिंह चाहल और महासचिव अजीत सिंह बुलंद को फोन करके धमकाना शुरू कर दिया| गत दिवस उसने अमन बग्गा के मोबाइल पर फोन करके उसे अपशब्द बोले, जान से मारने की धमकियां दी और कहा कि तुम तीनों पत्रकारों के पीछे मैंने अपने बंदे लगाए हुए हैं, हम तुम्हारे घर भी आएंगे और तुमने सांप की पूंछ पर पैर रख दिया है ,अब डंग खाने के लिए तैयार रहो| इसके अलावा रास्ते में दो लोगों ने पत्रकारों की गाड़ी रोक कर उन्हें जाति सूचक शब्द बोले और जान से मारने की धमकियां दीं|

जिसके बाद डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के तीनों पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर आकर इसकी लिखित शिकायत दी और मांग की कि तुरंत उक्त ट्रैवल एजेंट के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाए| मामले बारे ट्रैवल एजेंट राज द्वारा पत्रकारों को दी जा रही धमकियों की सारी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधिकारियों को सुनाई गई परंतु पुलिस अधिकारियों ने बजाए ट्रैवल एजेंट के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के उल्टा पत्रकारों को इस बात के लिए मनाना शुरू किया कि ट्रैवल एजेंट को बुलाकर माफी मंगवा दी जाएगी| जिस पर पत्रकार भाईचारा भड़क गया और उन्होंने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के आगे ही डेरा लगा दिया और धरना लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी| कई घंटे चले इस पत्रकार संघर्ष को आखिर तब सफलता मिली जब रात 12:00 बजे के करीब पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर पत्रकारों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त ठग ट्रैवल एजेंट राज खिंडा व उसके बदमाशों के खिलाफ थाना नई बारादरी में FIR दर्ज कर ली गई| इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि सारे मामले की जांच की जाएगी और धमकियां देने वाले ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी| उन्होंने कहा कि इस एजेंट पर दर्ज 420 वाले केस में भी जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू होगी| इस मौके डिजिटल मीडिया एसोसिएशन DMA के चेयरमैन अमन बग्गा ने सभी पत्रकार साथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है| परंतु पिछले लंबे समय से जिस प्रकार से जालंधर पुलिस द्वारा पत्रकार भाईचारे के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं होगा| उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की जाएगी और उन्हें कहा जाएगा कि जालंधर पुलिस को निर्देश जारी करें कि अगर यूं ही पत्रकार भाईचारे के साथ धक्केशाही होती रही तो मजबूरन पत्रकारों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा, जो सरकार को बहुत भारी पड़ेगा|
उन्होंने कहा कि इस मामले में लिखित रूप में डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिए गए हैं| गत रात्रि भी पत्रकारों ने अपने भाईचारे के साथ हो रहे नाइंसाफी के खिलाफ सैकड़ों ट्वीट मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी को किए|

इस मौके डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के महासचिव अजीत सिंह बुलंद ने सभी पत्रकार साथियों को यूं ही एकजुट होकर अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करते रहने का आह्वान किया| उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का हर सदस्य अपने आप में एक सम्मानजनक चेहरा है| उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की धक्केशाही हुई या उन्हें धमकियां मिली और पुलिस ने इस मामले में जल्द से जल्द कड़ा एक्शन ना लिया तो मजबूरन इस मामले में पत्रकारों को भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा| इस मौके उन्होंने उन सभी राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संगठनों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पत्रकार भाईचारे के धरने में शामिल होकर पुलिस विभाग पर पत्रकारों की मांगें मानने का दबाव डाला| इस मौके खास तौर पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंदर सिंह सोढी, डॉ संजीव शर्मा, सनी खुराना, समाज सेवक किशन लाल शर्मा, नरेंद्र थापर, मनदीप मिठु व रोहित जोशी सहित अन्य लोगों का धन्यवाद भी किया गया, जिन्होंने पत्रकार भाईचारे का समर्थन किया|