मुंबई: पंजाबी अभिनेता अमरिंदर गिल की बहुप्रतीक्षित फिल्म “चल मेरा पुत्त-4” पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। इस खबर से फैंस को बड़ी निराशा हाथ लगी है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी-3’ के बाद यह दूसरी पंजाबी फिल्म है जिस पर इस तरह की रोक लगाई गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में कई पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के कारण सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में इफ्तिखार ठाकुर, नासिर, चिन्योती और अकरम उदास जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इसी वजह से फिल्म की भारत में रिलीज पर रोक लगा दी गई है।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का तर्क है कि “चल मेरा पुत्त-4” का निर्माण ‘पहगाम हमले’ से पहले किया गया था, और उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध नहीं थे। जब ‘सरदार-जी 3’ को लेकर विवाद हुआ था, तब भी यही तर्क दिया गया था। हालांकि, इन दलीलों के बावजूद, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दी है।
इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि यह फिल्म पंजाब समेत पूरे भारत के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी, जिससे फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
View this post on Instagram
Amrinder Gill’s film ‘Chal Mera Putt 4’ banned