You are currently viewing जालंधर में हिन्दू संगठनों ने मनाया तुलसी पूजन दिवस और श्री गीता जयंती का त्यौहार, बलिदान दिवस पर छोटे साहिबजादों के चरणों में फूल अर्पण कर दी श्रद्धांजलि

जालंधर में हिन्दू संगठनों ने मनाया तुलसी पूजन दिवस और श्री गीता जयंती का त्यौहार, बलिदान दिवस पर छोटे साहिबजादों के चरणों में फूल अर्पण कर दी श्रद्धांजलि

 

जालंधर (अमन बग्गा ) 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस और श्री गीता जयंती के पावन पर्व के निमित जालंधर के समूह हिन्दू संगठनों की तरफ से गोपाल नगर स्थित हिन्द क्रांति दल के कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके मनोज नन्हा सुनील सहगल योगेश धीर किशन लाल शर्मा शशि शर्मा राजिंदर शिंगारी आशीष अरोड़ा कुणाल कोहली नरिंदर थापर सुनील कुमार बंटी काली थापर , पार्षद पति मोहिंदर सिंह गोलू, विपन सभरवाल, राघव सहगल, हेमराज कुमार,आशीष शर्मा, गुरमीत निक्का, नवीन शोरी, डॉ अजय कालिया,कुणाल अग्रवाल,इंदरजीत ,बब्बू सदाना,  श्री मति स्नेह लत्ता, नीलम रानी, मंजू शर्मा कंचन नरूला, मीनू बाला,अंशु चोपड़ा, कई हिन्दू नेताओं व महिलाओं ने मां तुलसी जी और श्री गीता ग्रंथ का पूजन किया ।

वही इस मौके सभी संगठनों के नेताओं ने छोटे साहिबजादों के चरणों मे फूल अर्पण कर उन की शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वही इस मौके पर तुलसी के पौधे और श्री गीता ग्रंथ वितरित किये गए।

इस मौके हिन्दू नेताओं ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को सभी को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाना चाहिए ,उन्होंने कहा कि तुलसी पूजन दिवस, हिंदू धर्म का एक पवित्र दिवस है। तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है।

उन्होंने कहा कि सभी हिन्दुओ को चाहिये कि वह अपने घर में श्री गीता ग्रंथ अवश्य रखे और नियमित उस का पठन पाठन करें।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से जालंधर में सभी हिन्दू संगठन अपने अपने स्तर पर शहर के अलग अलग इलाकों में श्री गीता जयंती और तुलसी पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने हिंदुओं से आह्वाहन किया कि वह अपनी संस्कृति को अनुसरण करें न कि पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण करके क्रिसमस नही बल्कि अपनी संस्कृति के पवित्र त्यौहार तुलसी पूजन दिवस और श्री गीता जयंती मनाये।

 

Video देखें