चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-53/54 स्थित कई साल पुरानी फर्नीचर मार्केट पर रविवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चल गया। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के चलते प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है और इलाके में तनाव का माहौल है।
प्रशासन की इस कार्रवाई का कई दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली। ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान भी नहीं हटाया था, जिन्हें अंतिम चेतावनी दी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान सेक्टर-53/54 से मोहाली की ओर जाने वाली सड़क को दोनों तरफ से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
इस कार्रवाई को लेकर चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव ने पहले ही पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड समेत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा था कि किसी भी शरारती तत्व को माहौल खराब करने का मौका न दिया जाए।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर 1000 पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्विक रिस्पांस टीमों (QRT) को भी तैनात किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंबुलेंस के साथ मौजूद हैं। कार्रवाई के बाद मलबा हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।
View this post on Instagram
Administration’s bulldozer ran on furniture market