You are currently viewing पंजाब विजिलेंस का एक्शन, 4 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस का एक्शन, 4 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के दौरान वेरका में पी.एस.पी.सी.एल. के बिजली चोरी विरोधी (एंटी पावर थेफ्ट) थाने में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) नरिन्दर सिंह को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एएसआई को तरलोचन सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क कर आराेप लगाया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी उसके खि़लाफ दर्ज हुए बिजली चोरी केस में जांच अधिकारी है और इस मामले सम्बन्धी अदालत में जांच रिपोर्ट पेश करने के बदले उससे 4,000 रुपए की रिश्वत की माँग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत के तथ्यों की पुष्टि करने के बाद ब्यूरो के अमृतसर यूनिट की एक टीम ने जा उक्त पुलिस कर्मचारी को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।

उक्त एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्यवाही जारी है।

Action of Punjab Vigilance, ASI arrested red handed taking bribe of 4 thousand rupees