कपूरथला: आज सुबह धारीवाल दोनां के श्मशान घाट में एक व्यक्ति का शव रहस्यमय परिस्थितियों में लटका हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र सुरजीत राम निवासी धारीवाल दोनां के रूप में हुई है। मृतक के भाई गोविंद ने आरोप लगाया कि उसका भाई दुबई में काम करता था और सात-आठ महीने पहले ही वापस लौटा था, लेकिन उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई और उसका सारा गहना और पैसा भी लेकर फरार हो गई।
उसने आरोप लगाया कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे मारकर लटकाया गया है। गांव के सरपंच सरदुल सिंह ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद चल रहा था, जिसके कारण अजय कुमार काफी परेशान था। दूसरी ओर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे साइंस सिटी चौकी के इंचार्ज पूरन चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव के एक व्यक्ति ने श्मशान घाट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिस पर वे मौके पर पहुंचे तो मृतक व्यक्ति को पहले ही नीचे उतार लिया गया था।
उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से जो भी बयान दिए जाएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मृतक व्यक्ति के दो बच्चे भी हैं।
View this post on Instagram
A young man’s body was found hanging