जालंधर: महानगर के एक पॉश इलाके में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लग्जरी Audi कार अचानक आग की लपटों से घिर गई। घटना के समय सलारिया परिवार गाड़ी के अंदर मौजूद था, जिन्होंने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस भीषण आग में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
हादसे में सुरक्षित बचे परिवार ने बताया कि उनकी गाड़ी में कोई भी पार्ट बाहर का नहीं लगा था, गाड़ी पूरी तरह से ओरिजिनल थी, फिर भी चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। परिवार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑडी का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल चुका था।
सलारिया परिवार के मुखिया ने बताया कि वे पूरा परिवार पीपीआर मार्केट घूमने गया था और देर रात घर वापस लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार उस समय केवल 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी। जैसे ही वे विनय मंदिर से थोड़ा आगे बढ़े, उनकी गाड़ी से धुआं निकलना शुरू हो गया, और देखते ही देखते अगले हिस्से में भीषण आग लग गई।
परिवार ने आगे बताया कि धुआं निकलते ही गाड़ी अंदर से लॉक हो गई थी, लेकिन किसी तरह वे सभी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे और तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। परिवार ने कहा, “भगवान की कृपा से आज हमारी जान बच गई। अगर दो मिनट भी और देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।”
View this post on Instagram
A moving Audi car in a posh area of Jalandhar turned into a ball of fire