लुधियाना: लुधियाना के भट्टियां इलाके के नजदीक गांव कुतबेवाल में देर रात एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तीन मंजिला फैक्ट्री में लगी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रात डेढ़ बजे तक आग बुझाने में जुटी रहीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में पहले बिजली गुल थी, लेकिन जब अचानक बिजली आई तो फैक्ट्री के पास चिंगारियां निकलीं। इसकी सूचना तुरंत फैक्ट्री मालिक और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची सात से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखकर थाना सलेम टाबरी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया।
जानकारी के मुताबिक, गांव कुतबेवाल में विक्रांत निट्स के नाम से यह फैक्ट्री चलती है, जहां टी-शर्ट का निर्माण होता है। बिजली गुल होने के कारण फैक्ट्री में छुट्टी थी, जिससे किसी जानहानि की खबर नहीं है। दमकल अधिकारी आतिश ने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 बार से अधिक पानी डाला जा चुका था और आग पर काबू पाने में लगभग तीन से चार घंटे लगे। दमकलकर्मी देर रात तक घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे रहे। फैक्ट्री में रखा कपड़े का काफी माल जलकर राख हो गया है। नुकसान का सही आकलन फैक्ट्री मालिक ही कर पाएंगे। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
View this post on Instagram
a-huge-fire-broke-out-in-a-three-storey-textile-factory