चंडीगढ़: पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। अनमोल गगन मान ने एक दिन पहले ही विधायक पद से अपना इस्तीफा दिया था। पार्टी के इस फैसले को अनमोल गगन मान ने भी स्वीकार कर लिया है।
यह जानकारी पंजाब सरकार में मंत्री और ‘आप’ के वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर दी।
मंत्री अमन अरोड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर अनमोल गगन मान के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज अनमोल गगन मान के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई। विधायिका के तौर पर उनके इस्तीफे को पार्टी द्वारा नामंजूर करने का फैसला सुनाया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मिलकर पार्टी और हलके की चढ़दी कला (उन्नति) के लिए काम करते रहने को कहा। अनमोल गगन मान अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और बनी रहेंगी।” इस पोस्ट के बाद पार्टी में चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।
View this post on Instagram
A big update came regarding Anmol Gagan