You are currently viewing जालंधर में स्कूल बस की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, घर के पास हुआ हादसा; इलाके में पसरा मातम

जालंधर में स्कूल बस की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, घर के पास हुआ हादसा; इलाके में पसरा मातम

जालंधर: जालंधर देहात के आदमपुर क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय बच्ची की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। मृतका की पहचान गांव उदेसियां निवासी इंदरजीत सिंह की 4 वर्षीय पुत्री कीरत के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कीरत एस पब्लिक स्कूल की बस से अपने घर के पास उतर रही थी। बताया जा रहा है कि बच्ची के बस से उतरने के दौरान ही ड्राइवर ने कथित तौर पर बस चला दी, जिससे कीरत बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के फौरन बाद घायल बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बयानों के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A 4-year-old girl died