मोगा: मोगा के धर्मकोट के गांव लोहगढ़ के एक गरीब रिक्शा चालक गुरदेव सिंह की ढाई करोड़ की बैसाखी बंपर लॉटरी निकली है। इस संबंध में गुरदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने 500 रुपये का बैसाखी बंपर खरीदा था। जिस एजेंट से उसने यह बंपर खरीदा था, जब वह उसके घर आया और बताया कि उन्होंने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। गुरदेव सिंह ने बताया कि परमात्मा ने उसकी बात सुन ली और उनकी कृपा से आज उसने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली। गुरदेव सिंह ने कहा कि इस पैसे से वह अपने बच्चों के लिए एक अच्छा घर बनाएंगे। साथ ही गरीब लोगों का सेवा करेंगे।
9 90-year-old rickshaw puller in Punjab got lucky, won the Baisakhi Bumper Lottery worth Rs 2.5 crore