जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर के निर्मल कुटिया में संत गुरविंदर सिंह द्वारा आयोजित गुरमत समागम में मंडी बोर्ड के चेयरमैन व आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट नतमस्तक हुए। बरसट ने संत गुरविंदर सिंह के शब्द कीर्तन को श्रवण किया।
इस मौके बरसट ने संत गुरविंदर सिंह द्वारा सिख धर्म और समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने लोगों से निस्वार्थ और सेवा समर्पित होने के लिए सिख गुरुओं से प्रेरणा लेने का भी आग्रह किया। इस दौरान आत्म प्रकाश सिंह बब्लू मौजूद रहे।
Punjab Mandi Board Chairman Harchand Singh Barsat bowed down at Gurmat Samagam organized at Nirmal Kutiya Jalandhar