You are currently viewing मैच हारने के बाद अफगानिस्तान फैंस की शर्मनाक हरकत, पाकिस्तानियों को कुर्सियों से पीटा, देखें VIDEO

मैच हारने के बाद अफगानिस्तान फैंस की शर्मनाक हरकत, पाकिस्तानियों को कुर्सियों से पीटा, देखें VIDEO

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 सीजन अब और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। टीम इंडिया और अफगानिस्तान बाहर हो गए हैं। जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका टीम का फाइनल तय हो गया है। इसी बीच हारने वाली टीमों के फैन्स में निराशा और गुस्सा साफ देखा जा सकता है। बुधवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान और पाकिस्तान टीम के बीच मैच खेला गया। यह काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में भी किसी को पता नहीं चल पा रहा था कि मैच किस तरफ जाएगा। मगर आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के मारते हुए पाकिस्तान टीम ने यह मैच जीत लिया।

बुधवार रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के फैंस पाकिस्तानी फैंस को स्टेडियम में ही पीटते नजर आएं साथ ही उन्होंने मैदान की कुर्सियां भी उखाड़ फेंकी। इन वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।

देखें VIDEO-

शोएब अख्तर ने इस घटना का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘अफगान प्रशंसक यही कर रहे हैं। यह वही है जो उन्होंने अतीत में कई बार किया है। यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए। शफीक स्टानिकजई अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके फैंस और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है।’

Shameful act of Afghanistan fans after losing the match, beat Pakistanis with chairs, watch VIDEO