You are currently viewing MLA गनीव कौर मजीठिया ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग; जानें पूरा मामला

MLA गनीव कौर मजीठिया ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग; जानें पूरा मामला

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल की विधायक और बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को एक पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस पर 25 जून को उनके घर में गैर-कानूनी तरीके से दाखिल होने और परिवार को परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है। इससे पहले वह चंडीगढ़ के एसएसपी को भी इस मामले में शिकायत दे चुकी हैं।

गनीव कौर ने अपने पत्र में लिखा, “25 जून 2025 को, सादे कपड़ों में लगभग 20 पुलिसकर्मी मेरे घर में घुस आए। उन्होंने घर पर मौजूद मेरी बुजुर्ग और बीमार मां के साथ-साथ परिवार के सहायक कर्मचारियों को भी तंग-परेशान किया।” उन्होंने आगे लिखा कि जो पंजाबी बहनों और बेटियों की इज्जत के रखवाले कहलाते हैं, वे आज बुजुर्ग महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं। जब हमारे वकील ने उन पुलिसकर्मियों से पहचान पत्र मांगा, तो सिर्फ एसएसपी अरुण सैनी ने ही अपनी पहचान बताई।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस समय पुलिस ने यह रेड की, उस वक्त न तो मैं और न ही परिवार का कोई अन्य पुरुष सदस्य घर पर मौजूद था। इसके बावजूद, पुलिस ने घर में हुल्लड़बाजी की और सामान की तलाशी ली। गनीव कौर ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि बिक्रम मजीठिया पर यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वह पंजाब के हितैषी हैं और हमेशा पंजाबियों के मुद्दों पर आवाज उठाते हैं।

विधायक गनीव कौर ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मांग की है कि 25 जून को पुलिस द्वारा उनके बच्चों, बुजुर्ग मां और कर्मचारियों के साथ किए गए अपमान का तत्काल संज्ञान लिया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

MLA Ganiv Kaur Majithia wrote a letter to the Speaker