You are currently viewing पंजाब में दिनदहाड़े वकील पर जानलेवा हमला, कार सवार 3 बदमाशों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां; इलाके में हड़कंप

पंजाब में दिनदहाड़े वकील पर जानलेवा हमला, कार सवार 3 बदमाशों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां; इलाके में हड़कंप

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर स्थित जंडियाला गुरु में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां कोर्ट जा रहे एक वकील पर तीन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित वकील की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एडवोकेट लखविंदर सिंह आज सुबह जब अपने घर से अमृतसर कोर्ट के लिए निकले, तो रास्ते में घात लगाकर बैठे तीन अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिनके निशान वकील की गाड़ी पर भी साफ देखे जा सकते हैं।

इस हमले में दो गोलियां वकील लखविंदर सिंह को लगीं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह है कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जंडियाला गुरु के डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “वकील के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मौके से गोलियों के 5 खोखे बरामद हुए हैं और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे का मकसद क्या था।” पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते हुआ है या इसके पीछे फिरौती का कोई मामला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A murderous attack on a lawyer