जालंधर: बीते दिन पंजाब के कई जिलों में आए भीषण तूफान और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई। जालंधर में इस तूफान ने एक घर को उजाड़ दिया, वहीं एक दुखद घटना में नगर निगम कार्यालय के बाहर लगा तिरंगे का पोल गिरने से एक युवक की जान चली गई।
मृतक की पहचान अवतार नगर निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है, जो पेंटर का काम करता था। तेज तूफान के कारण नगर निगम कार्यालय के बाहर लगा लोहे का तिरंगा ध्वज का पोल रमेश पर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रमेश अपना काम खत्म करके शाम को अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वे श्री राम चौक पर पहुंचे, रमेश के दोस्त ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए बाइक रुकवाई। दोस्त पैसे निकालने के लिए एटीएम के अंदर चला गया, जबकि रमेश बाहर बाइक पर बैठकर उसका इंतजार कर रहा था। इसी दौरान तेज तूफान और हवाओं के चलते तिरंगे का भारी पोल उस पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। तूफान के कारण इलाके में एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
View this post on Instagram
Heavy storm wreaks havoc in Jalandhar