जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए एक तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर 7 किलो और हेरोइन, दो पिस्टल और तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इस मामले में एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान जालंधर के अमर नगर निवासी वरिंदर सिंह उर्फ बबु के रूप में हुई है।
5 किलो हेरोइन के साथ हुई थी पहली गिरफ्तारी
कुछ दिन पहले, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने जालंधर के लंबा पिंड चौक के रहने वाले शिवम सोढी को 5 किलो हेरोइन और 22 हजार रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में बड़ा खुलासा और नई गिरफ्तारी
पुलिस पूछताछ में शिवम सोढी ने कई अहम राज उगले, जिसके आधार पर पुलिस ने जालंधर के अमर नगर निवासी वरिंदर सिंह उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया। बब्बू की निशानदेही पर पुलिस ने 7 किलो हेरोइन, .32 बोर के दो पिस्टल और ड्रग मनी से खरीदी गई तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले काफी समय से जालंधर शहर में नशा तस्करी का काम कर रहे थे। सीआईए स्टाफ को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर पहले शिवम सोढी को गिरफ्तार किया। उसकी पूछताछ में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए पिस्टल आरोपियों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए रखे हुए थे। सीपी ने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं और इस मामले में वित्तीय जांच (फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन) भी की जा रही है।
View this post on Instagram
Big action by CP Dhanpreet Kaur three luxury cars recovered