कीरतपुर साहिब: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा कीरतपुर साहिब में तब हुआ जब शादी के बाद हिमाचल घूमने जा रहे दो नवविवाहित जोड़े अपनी कार से यात्रा कर रहे थे।
सुबह करीब 4 बजे कीरतपुर चंडीगढ़-मनाली मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें दो नवविवाहित जोड़े शामिल थे जो उत्तर प्रदेश से हिमाचल हनीमून मनाने जा रहे थे। इस हादसे में नीरज (30) नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नीरज की पत्नी शिल्पी (21), साहिल (30), उसकी पत्नी सलोनी (20) और कार चालक आशीष घायल हो गए। सभी घायल चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में रेफर किए गए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गड़मौड़ा टोल प्लाजा के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत कार से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचाया। जांच अधिकारी एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार की आगे वाली सीट पर बैठे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके। मृतक नीरज का शव सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में रखवाया गया है। मौके से मिले मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड की मदद से घायलों के रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है।
इस भयानक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है। नीरज की मौत से उसकी नवविवाहिता पत्नी शिल्पी सदमे में है। बताया जा रहा है कि नीरज और शिल्पी के साथ दूसरा नवविवाहित जोड़ा साहिल और सलोनी भी शादी के बाद हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में घूमने गए थे। इस दुर्घटना ने दोनों परिवारों में दुख का पहाड़ तोड़ दिया है।
View this post on Instagram
In Punjab the newly married woman’s life was ruined