You are currently viewing पंजाब में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंदा; कपल की मौके पर दर्दनाक मौत

पंजाब में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंदा; कपल की मौके पर दर्दनाक मौत

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दीनानगर बाईपास के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, यह घटना दीनानगर बाईपास पर रावी होटल के सामने हुई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी अपनी स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जब वे दीनानगर बाईपास पर गांव कोठे लोहगढ़ की ओर जाने वाली सड़क को पार करने लगे, तभी एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार पति और पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक पति-पत्नी की पहचान गांव गादरियां निवासी करतार चंद और शांति देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह जोड़ा अपनी बेटी से मिलकर किसी अन्य रिश्तेदार से मिलने जा रहा था, तभी वे इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही दीनानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार स्कॉर्पियो चालक और वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

horrific-road-accident-in-punjab-scorpio-ran-over-a-couple-riding-a-scooter