जालंधर: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और बहादुर जवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें और जानकारी अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।
पीएम मोदी की वायुसेना के जवानों से बातचीत की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री जवानों का हौसला अफजाई करते हुए दिख रहे हैं। खास बात यह है कि एक तस्वीर में पीएम मोदी के ठीक पीछे भारतीय लड़ाकू विमान नजर आ रहा है, जिसके ऊपर या पास लिखा है- “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?” यह संदेश देश की सैन्य ताकत और दुश्मनों पर उसके प्रभाव को दर्शाता है। प्रधानमंत्री का एयरबेस का यह दौरा जवानों के मनोबल को बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
View this post on Instagram
After ‘Operation Sindoor’, Prime Minister Modi reached Adampur Airbase